आज के समय में हर कोई पढ़ लिखकर अच्छी जॉब पाना चाहता है तो चलिए जानते है की कैसे रेलवे एग्जाम ग्रुप डी की तैयारी कर सकते है इसके लिए हमे किन किन बातो का ध्यान रखना जरुरी है जितनी भी रेलवे भर्ती की परीक्षा आयोजित किये जाते है वे सभी RRB के अंतर्गत ही आते है (Indian Railway Job)के लिए Railway Recruitment Board एक महत्वपूर्ण संस्थान का कार्य करता है भारतीय रेलवे में 16 लाख से भी अधिक रेल कर्मचारी कार्यरत है जो भारतीय रेलवे को गति प्रदान करते है भारतीय रेलवे हमारे देश में सबसे ज्यादा नौकरी प्रदान करने वाला सबसे बड़ा प्रतिष्ठान है तो चलिए जानते है की कैसे रेलवे एग्जाम ग्रुप डी की तैयारी कर सकते है कर्मचारी के काम के अनुसार अलग अलग ग्रुप बने हुए है

exam tips group-d
1 – Railway Group A
2 – Railway Group B
3 – Railway Group C
4 – Railway Group D
तो चलिए हम आज इस पोस्ट के जरिये Railway Group D की जॉब की भर्ती के लिए जरुरी जानकारी देते है
रेलवे ग्रुप के पोस्ट
वैसे इस ग्रुप से कई सारे पोस्ट होते है कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट इस प्रकार है
1 – Trackman
2 – Gateman
3- Pointsman
4 – Helpers in Mechanical
5 – Helpers in Engineering
6 – Porters
7 – Gangman
8 – Fitter
9 – Cabinman
10 – Welder
Age Limit
जब भी आप कोई भी सरकारी जॉब के लिए फॉर्म भरने जाते है तो इसके लिए आयु भी निर्धारित होती है यानी रेलवे ग्रुप डी के लिए जब आप फॉर्म भरते है कम से कम आपकी आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए और अलग अलग पोस्ट के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित होती है और यह आयु सीमा जाति प्रमाण पत्र के आधार पर कुछ वर्ष की छुट भी मिलती है जिसका डिटेल्स फॉर्म में दिया रहता है
रेलवे जॉब ग्रुप डी के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है
रेलवे ग्रुप डी में जॉब के अप्लाई के लिए आपको इंडियन रेलवे के ऑफिसियल Website के Railway Recruitment Cell के जरिये आप Online Apply कर सकते है जिसकी सारी जानकारी आपको वहा दी जाएगी वैसे तो ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो, Signature Snap, Qualification Details और पेमेंट के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का होना जरुरी है इसके अतिरिक्त पेमेंट बैंक चालान के जरिये भी किया जा सकता है
Important Dates
Opening Date & Time for On-Line Registration and submission of Application | 10.02.2018 at 10.00 hrs |
Closing Date & Time for submission of On-Line application | 31.03.2018 at 23.59 hrs |
Last Date & Time for Payment of Application Fee | |
Online Payment (Net Banking/Credit Card/Debit Card) | 30.03.2018 at 22.00 hrs |
SBI Bank Challan | 28.03.2018 at 15.00 hrs |
Post Office Challan | 27.03.2018 at 15.00 hrs |
New श्रीराम नवमी Status 2018 For Whatsapp And Facebook Status Status in Hindi
1. किसी भी एग्जाम में सामान्य ज्ञान सबसे जरुरी भाग होता है सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय होता है हम चाहे जितना भी पढ़ ले कम ही होता है ऐसे में जरुरी नही की जब एग्जाम की तैयारी करे तभी सामान्य ज्ञान का अध्ययन करे, सामान्य ज्ञान के लेटेस्ट जानकारी के लिए सबसे अधिक उपयुक्त समाचार पत्र और टीवी न्यूज़ चैनल होते है जिनसे हमे नई तरह आने वाली जानकारीयो के बारे में आसानी से पता चलता है
2. किसी भी परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है इसकी अच्छी जानकारी के लिए हमे उस पोस्ट के लिए ली गयी पिछले सालो के एग्जाम पेपर का अध्ययन करना चाहिए ऐसे में यदि हमे ये पेपर आसानी से नही मिल पाते है तो हम इन्टरनेट के जरिये Online भी सर्च कर सकते है
3. दुनिया में क्या हो रहा है इसके बारे में भी जानना जरुरी होता है जिसके बारे में सामान्य सचेतता के अंतर्गत ऐसे प्रश्न पूछे जाते है
4. तार्किक प्रश्न यानी Reasoning Question दिखने में तो बहुत ही टेढ़े लगते है लेकिन अगर आप इन्हें एकबार समझ लेते है तो फिर इन्हें हल करने में मजा आने लगता है या यु कहे तार्किक प्रश्नों से हमारे सोचने और कल्पना करने की क्षमता में जबरदस्त बढ़ोतरी होती है
5.ग्रुप स्टडी एक ऐसा अध्ययन है जिसमे दो चार स्टूडेंट्स आपस में मिलकर बैठकर स्टडी करते है ऐसे में यदि एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो हो सकता है कुछ चीजे आपको मालूम हो और कुछ चीजे आपके साथ में तैयारी करने वाले दोस्तों को मालूम हो ऐसे में अहर ग्रुप Discussion के जरिये एग्जाम की तैयारी किया जाय तो आसानी सभी के जानकरी आपस में साँझा होती है जिससे जॉब की परीक्षा की अच्छे से तैयारी भी होती है
6. Railway Group D Exam की तैयारी के लिए Model Paper की भी सहायता ले सकते है या ऐसे कहे की अगर आप रेलवे में जॉब एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो अगर निर्धारित समय में हमे पेपर के सभी प्रश्न हल करने होते है ऐसे में अगर तैयारी करने के साथ इन मॉडल पेपर के प्रश्नों को दिए समय में हम हल भी करते रहे तो इससे परीक्षा की तैयारी भी अच्छे से होने लगती है
7. कोई भी एग्जाम की तैयारी के लिए उसके एग्जाम पैटर्न को जानना जरुरी होता है ऐसे में जब आप रेलवे जॉब की तैयारी कर रहे है तो फॉर्म भरते समय सभी जानकारी को सही से पढ़ ले और परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाने वाले है इसकी भी जानकारी प्राप्त कर ले जैसा की हमने इसके बारे ऊपर भी Exam Paper Pattern के जरिये बताया है
8. रेलवे ग्रुप डी में एग्जाम के लिए समान्य ज्ञान, अंकगणित योग्यता, सामान्य बुद्धि परिचय और सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है जिनके लिए निर्धारित प्रश्न और अंक होते है ऐसे में सामान्य विज्ञान, भारत का भूगोल, कृषि से सम्बन्धित जानकारी, कंप्यूटर से रिलेटेड प्रश्न, सामान्य अंकगणित और तार्किक प्रश्नों (Reasoning) का गहन अध्ययन करना चाहिए
खासकर छात्र के लिए-Best Motivational Quotes in Hindi Ever-2018
आप रेलवे ग्रुप डी Vacancy समय समय निकलते रहते है इसके लिए खुद को हमेसा Update रखे
कोई भी कार्य में सफलता या असफलता ही मिलती है इसलिए एकबार में जब रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा नहीं निकाल पाते है तो ऐसे में निराश होने के बजाय पिछले अनुभव के आधार पर हमे रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी नही छोडनी चाहिए और एकबार फिर से तैयारी करते हुए पहले की तुलना में आप और अच्छा और बेहतर कर सकते है
जब हम फॉर्म जॉब के लिए अप्लाई करते है तो उसके एग्जाम की तैयारी के बारे में जानना सबसे महत्वपूर्ण होता है ग्रुप डी के लिए एग्जाम पेपर अधिकतम 100 अंक के निर्धारित होते है जो की एक निश्चित अवधि में पूर्ण करना होता है
कोई भी परीक्षा उतना कठिन भी नही होता और ना हो उतना आसान भी होता है सो जब भी आप कोई भी परीक्षा या रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी करे तो इसे कभी भी आसान न समझते हुए खूब मन लगाकर अच्छे मन से तैयारी करे तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी
जब भी फॉर्म अप्लाई करते है तो यह निश्चित कर ले की आपका फॉर्म शत प्रतिशत सही भरा गया हो अन्यथा कोई गलती होने पर एडमिट कार्ड पाने से वंचित हो सकते है जिसके कारण परीक्षा में बैठने का अवसर भी नही मिल पायेगा सो इसके लिए खुद को सचेत रखे
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथिया भी निर्धारित होती है जिन्हें नोट करना आवश्यक होता है जैसे की फॉर्म की आवेदन की प्रारम्भिक तिथि और अंतिम तिथि कब है, रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तिथि कब है प्रवेश पत्र कब तक आएगा, आपका परीक्षा कब और कहा निर्धारित हुआ है इन सबकी जानकारी रखना बहुत आवश्यक होता है ऐसे में यदि कोई भी तारीख को भूल जाते है तो हो सकता है की हम कोई बड़े अवसर को हाथ आने से चूक सकते है तो इन बातो का हमेसा ख्याल रखे
26 Exam Success Mantra परीक्षा में सफल होने के 26 मंत्र
तो आप सबको पोस्ट रेलवे एग्जाम ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे Railway Group D Vacancy Exam Preparing tips in Hindi कैसा लगा हमे जरुर बताये और कुछ पूछना चाहते है कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे
[…] Must Read Railway Group D Exam Taiyari Tips […]